एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के सभागार में 24 मार्च को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा तीन से पांचवी तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित होने के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक झारखंड जोन जी बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया।
संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा तीन ‘अ’ सेक्शन के मदीहा फातिमा 95.38 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, हाशिर इकबाल 95.13 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, नबा फातिमा 94.75 अंक के साथ तृतीय, कक्षा तीन ‘ब’ सेक्शन के तेजश कुमार 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, विश्वजीत राज 93.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, रक्षित कुमार 91.62 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, कक्षा तीन ‘स’ में 96.25 प्रतिशत अंक के साथ अंशुमान यादव प्रथम, वैभव मोहन 93.62 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा रित्विक कुमार 93.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पाया।
इसी क्रम में कक्षा चतुर्थ ‘अ’ सेक्शन में वेदांश राज 97.89 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, प्रिंस प्रधान 90.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, सैफ अली 88.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, कक्षा चतुर्थ ‘ब’ सेक्शन के अभिनव शरण भट्ट 95.67 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अराध्या यादव 95.56 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, शौर्य 92.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, कक्षा चतुर्थ ‘स’ सेक्शन में अर्पिता कुमारी 90.44 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, आर्या शिवम् 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, सिद्धार्थ रमन 88.67 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय तथा कक्षा चतुर्थ ‘द’ सेक्शन में युवराज श्रीमन 99 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, मोहित डेविड प्रजापति 98 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा रानी कुमारी 92 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।
जबकि, कक्षा पंचम ‘अ’ सेक्शन में पीहू सिंहा 95.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, रचित प्रताप 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, रितिका शर्मा 93.7 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, पंचम ‘ब’ में अनुषा बज्मी 89.3 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अरहम खान 81.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, श्रावणी पॉल 81.1 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, पंचम ‘स’ में आदित्य कुमार राज 91.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, वंश कुमार 91.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अंशु कुमार 90 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, पीयूष कुमार 88.4 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ तथा कक्षा पंचम ‘द’ सेक्शन में आराध्या बरनवाल 98.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, पीहू सिंह 98 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, यश सिंहा 97.3 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय एवं शिवानी जायसवाल 97.3 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर रहे।
उपरोक्त सभी सफल विद्यार्थियों को रिजल्ट के साथ साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ हीं कहा कि वे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी अपेक्षा की कि वे विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करेंगे और अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने किया। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने दी।
124 total views, 2 views today