छात्रों की बेहतरी और विद्यालय का विकास हमारी पहली प्राथमिकता-प्राचार्य
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम इस वर्ष बोकारो जिले के छात्रों के लिए उत्साह वर्धक रहा। उक्त परीक्षा परिणाम से बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य काफी उत्साहित है।
इसे लेकर 13 मई की संध्या अपने कार्यालय कक्ष में एक भेंट में डीएवी कथारा के प्राचार्य डॉ गुलाब नबी खान ने कहा कि यहां के बच्चे बेहतर से बेहतर परिणाम हासिल कर सके तथा विद्यालय का सर्वांगीण विकास को लेकर वे बराबर सोचने पर मजबूर है।
प्राचार्य डॉ खान ने कहा कि डीएवी कथारा अपने आरंभ काल से ही सीबीएसई पैटर्न को अपनाते हुए क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण विकसित करती रही है। यही कारण है कि यहां के बच्चे लगातार बेहतर परिणाम देते रहे हैं। इसके लिए विद्यालय के तमाम शिक्षक सहित स्थानीय प्रबंधन समिति (एलएमसी) के चेयरमैन सह क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार की सलंग्नता से ही इस वर्ष यहां के छात्रों द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम लाया जा सका है।
उन्होंने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में उनके विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 95.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ख्याति मिश्रा विद्यालय टॉपर रही। दूसरे स्थान पर 93.8 परसेंट के साथ सुमित सुमन तथा 93.2 प्रतिशत के साथ निष्ठा राज तीसरे स्थान पर रही है। बताया कि कुल 232 छात्रों में 73 छात्रों को डिस्टिंक्शन मिला, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 छात्र, 80 से ऊपर 35, 70 से अधिक 50 तथा 60 से अधिक प्रतिशत लाने वाले 52 छात्र हैं। जबकि सुमित सुमन ने आईटी में 100 प्रति अंक प्राप्त किया है।
इसी प्रकार 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में विज्ञान विषय में कुल 91 छात्र सम्मिलित हुए। सभी ने परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है। जिसमें विद्यालय के गार्गी जे. नंदिनी ने 94 प्रतिशत, स्वाति सिंह ने 93 प्रतिशत तथा कुसुम कुमारी ने 88.89 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय टॉपर रही। जबकि कुसुम कुमारी ने 88.8 प्रतिशत,परी बर्मन ने 88.6 प्रतिशत तथा अस्मित कुमार सिंह ने 88 प्रतिशत अंक लाकर क्रमशः तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त किया।
यहां 90 प्रतिशत से अधिक के दो छात्र, 80 प्रतिशत से अधिक 21 छात्र, 70 प्रतिशत से अधिक 32 तथा 60 प्रतिशत से अधिक 30 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जबकि विज्ञान विषय में 39 छात्रों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किया।
वहीं बारहवीं वाणिज्य संकाय में 65 छात्र सम्मिलित हुए। सभी ने बेहतर परिणाम हासिल की है। यहां छात्रा संस्कृति ने 95.2 प्रतिशत के साथ प्रथम, सलोनी कुमारी ने 90.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा नीति यादव ने 90.2 प्रतिशत के साथ थर्ड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त की है। इस विषय में विद्यालय के 23 छात्रो ने डिस्टिंक्शन मार्क्स पाया। यहां 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र, 80 प्रतिशत से अधिक 11 छात्र, 70 प्रतिशत से अधिक 23 छात्र तथा 60 प्रतिशत से अधिक 18 छात्रों ने अंक पाया है।
प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के कुल 156 छात्रों ने पेंटिंग परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 20 बच्चे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफलता पाई है। प्राचार्य डॉक्टर खान ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए वोकेशनल सब्जेक्ट को विद्यालय इंट्रोड्यूस कर चुका है। बच्चे प्लस टू के बाद अपना कैरियर बना सके और बेरोजगार के कतार में खड़े ना रहे। इसका श्रेय सारे शिक्षक, अभिभावक व बच्चों को देता हूं। कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हर वर्ष रिकॉर्ड टूटेगा और प्रयास जारी रहेगी। इसमें महाप्रबंधक का सराहनीय योगदान है। क्वालिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर स्मार्ट बोर्ड आने वाले सत्र में सभी क्लास में स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित किया जाएगा।
सीबीएसई एनएपी 22 के तहत इस पर बढ़ावा देने, शिक्षण पद्धति में अपने शिक्षको को ट्रेनिंग देकर मजबूत टीचिंग लर्निंग प्रोसेस देंगे। उन्होंने अभिभावक को अपने बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने की बात कही। कहा कि शिक्षक अभिभावक का गुणात्मक विकास होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अगले वर्ष हम इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अंकित करने का प्रयास करेंगे। हर्ष, उल्लास और गर्व से भरे इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today