बॉलीवाल में डीएवी कथारा बना झारखंड बिहार की नंबर वन टीम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों खेले गये बॉलीबाल फाइनल मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा ने सेंट स्टीफन हाई स्कूल हजारीबाग को हराकर जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया। डीएवी कथारा सीबीएसई क्लस्टर 3 बिहार झारखंड के खिताब पर कब्जा जमाया तथा बिहार झारखंड का नंबर वन टीम बन गया।

डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा (DAV Public School Kathara) द्वारा 7 दिसंबर को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को कप व् मेडल देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के बॉलीवाल टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई क्लस्टर 3 बिहार झारखंड के खिताब पर कब्जा जमाया। टीम ने सेंट स्टीफन हाई स्कूल हजारीबाग को फाइनल मैच में शिकस्त देकर खिताब हासिल किया। विद्यालय के प्रियम कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया।

इस प्रतियोगिता में दोनों राज्यों के एक सौ टीमों ने हिस्सा लिया। डीएवी कथारा इससे पहले भी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स ए क्लस्टर और जोनल खिताबी ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। सीबीएसई में इससे पहले भी कई बार विद्यालय ने विजेता का स्थान हासिल किया है।

डीएवी कथारा की टीम मिर्जापुर में होने वाली अगली प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबद्ध कई भारतीय विदेशी टीमें भी हिस्सा लेगी।

विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए आशा जताई कि क्षेत्र के साथ-साथ खेलों में भी विद्यालय परिवार सम्मान कायम रखेगा। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी अरुण कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामना दी।

समारोह में विद्यालय के वरीय शिक्षक एसएन झा, अरविंद कुमार झा, पीएम पाठक आदि उपस्थित थे। मंच संचालन करते हुए प्राचार्य ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह और राहुल कुमार की भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर राकेश कुमार, राकेश रंजन, एसके सिंह, विजय कुमार, चिंटू कुमार, जाकिर अंसारी सहित शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *