सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी मनोहरपुर (DAV Manohar pur) और माइंस पब्लिक स्कूल चिड़िया के प्राचार्य संजय कुमार झा ने 26 अप्रैल को विद्यालय की नव निर्वाचित छात्र परिषद को उनके पद की शपथ दिलाते हुए कहा कि डीएवी मात्र शिक्षण संस्था नहीं अपितु शिक्षण के साथ सामाजिक आंदोलन भी है।
उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान तो घर में बैठकर भी प्राप्त किया जा सकता है, परन्तु स्कूल का प्रांगण हमें व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमें अनुशासन में रहने के साथ अपने सामाजिक व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराता है। वह सब शिक्षा हमें विद्यालय परिवेश में ही सीखने को मिलता है।
जिसकी देश के स्वाभिमानी नागरिक को अपने सामाजिक जीवन में कदम-कदम पर आवश्यकता पड़ती है।अतः हमें विद्यालय की हर गतिविधि में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिये। इसीलिए देश भर में डीएवी के स्कूलों में भारतीय संस्कृति के उत्थान के साथ व्यवहारिक शिक्षा दी जाती है। हमें अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ सदैव कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिये।
486 total views, 2 views today