सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने शहर में रैली निकाली।
जानकारी के अनुसार सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में रैली निकालकर गुवा के रहिवासियों को स्कूली बच्चों ने आपसी एकता एवं एकजुट का संदेश दिया।
स्कूल के प्राचार्य उषा राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरीय कक्षाओं के बच्चों द्वारा सेल गुआ क्लब परिसर एवं विवेक नगर क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए रैली निकाली। रैली की अगवाई कर रहे प्राचार्य राय के साथ शिक्षकों में पीके आचार्या, अनन्त कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पांडेय, पुष्पांजलि नायक, अंजन सेन, संजीव कुमार सिन्हा, जय मंगल साव, अरविन्दों साहू, विनोद कुमार साहू व अन्य को शामिल देखा गया।
इस अवसर प्राचार्य राय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी देश के रहिवासियों को सद्भाव में मौजूद रखती है। यह उनके बीच सामाजिक बंधन को मजबूती का काम करता है। यह उनके बीच भाईचारे, शांति और सहिष्णुता का समर्थन करता है। समारोह के पूर्व राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ स्कूल के शिक्षक पीके आचार्या द्वारा स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को प्रार्थना सभा मे दिलाई गई।
147 total views, 1 views today