नेशनल एथलीट्स की तैयारी लेकर डीएवी गुवा के बच्चों का चयन

बच्चों की प्रतिभा में किसी तरह की कोई कमी नहीं, उसे निखारने की जरूरत-प्राचार्या

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी नेशनल एथलीट्स गेम्स संबद्ध एसजीएमआई के तहत डीएवी गुवा के बच्चों का चयन स्कूल मैदान में किया गया।

जानकारी के अनुसार एथलेटिक मीट का आगाज झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम क्लस्टर 3 में होने की संभावना है। इस मीट में क्लस्टर थ्री में दर्जनों डीएवी स्कूलों के बच्चे शामिल होगें। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के दर्जनो छात्र-छात्रा प्राचार्या के दिशा निर्देश में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शामिल होंगे।

इस मीट में सौ मीटर, दो सौ मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, रिले रेस, लोंग जंप, हाई जंप व अन्य का मुकाबला झारखंड के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम खेल गांव बिरसा मुंडा रांची में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।

इस संबंध में डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने 28 नवंबर को बताया कि डीएवी गुवा के मेधावी एवं कुशल एथलीट का प्रदर्शन पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बेहतर एवं सराहनीय होगा।

उन्होंने बताया कि डीएवी गुवा के बच्चों ने डीएवी नेशनल गेम्स के फुटबाल मैच में राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाते हुए तीसरे स्थान पर कांस्य पदक से सफलता हासिल कर चुकी है। इस बार पुनः जोरदार तैयारी के साथ लड़कों एवं लड़कियों के प्रतिभागी खिलाड़ियों की फुटबॉल मैच की टीम बनाई जा रही है।

प्राचार्या राय ने बताया कि गुवा के बच्चे शारीरिक दृष्टिकोण से अत्यंत बलिष्ठ एवं पूरे स्फूर्ति के साथ खेलों में प्रदर्शन दिखाने की क्षमता रखते हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण बच्चों की प्रतिभा में किसी तरह की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उसे निखारने की जरूरत है।
टीम की अगुवाई क्रीड़ा शिक्षक विनोद कुमार साहू, योगेन्द्र त्रिपाठी, अंजन सेन, कुमार कश्यप व अन्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

 124 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *