बच्चे समाज के संदेशवाहक हैं-स्मिता गिरी
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल खदान में खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर डीएवी स्कूल पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व नृत्य गीत प्रस्तुत किया जाना है।
युद्ध स्तर पर चल रहे खान सुरक्षा सप्ताह की तैयारी को लेकर डीएवी स्कूल पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों के सांस्कृतिक व नृत्य गीत रिहर्सल कार्यक्रम का निरीक्षण 15 नवंबर को महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी, सदस्य काजल स्वाईन एवं श्वेता सिन्हा के द्वारा स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में की गई।
जानकारी के अनुसार रिहर्सल के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष गिरी ने बच्चों को मार्गदर्शित व दिशा निर्देश देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के संदर्भ में जानकारी दी। अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि बच्चे समाज के संदेशवाहक हैं।
उनके माध्यम से समाज को सही दिशा निर्देश दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेल गुआ प्रबंधन द्वारा सुरक्षा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा संदेश के कार्यक्रमों में बच्चों का सहयोग सराहनीय होगा।
इस अवसर पर अथक प्रयास कर कार्यक्रम की तैयारी कर रहे शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की।
167 total views, 1 views today