डीएवी गुवा लोकल मैनेजिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

बैठक में प्रयोगशाला, पुस्तकालय व् कंप्यूटर कक्ष समृद्ध किये जाने की घोषणा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ में अध्यनरत बच्चों के शिक्षा के विकास के लिए लोकल मैनेजिंग कमिटी की बैठक डीएवी गुवा में हुई। सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अध्यक्षता, झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर ओ.पी.मिश्रा एवं डीएवी गुआ के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अगुआई में बैठक की शुरूआत किया गया।

बैठक की शरुआत में पुष्प गुच्छ के साथ सेल मुख्य महाप्रबंधक गिरी, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, सीवी कुमार, अहमद, उप महाप्रबंधक अजय कुमार, एन के झा एवं मिलन नंदी, सहायक महाप्रबंधक सुमन कुमार व संतोष कुमार मांजी के साथ -साथ डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस के झा, डीएवी झींकपानी प्राचार्य एस के पाठक, डीएवी नोवामुंडी प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां का स्वागत डीएवी गुवा के प्राचार्य ने की।

कार्येक्रम में सत्र 2023-24 में स्कूली छात्रों के सुविधायों में विस्तार तथा स्कूल के विकास का खाका खींचा गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रधन्धक गिरी ने कहा कि डीएवी को उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान बनाने के लिए सेल गुआ प्रबंधन पूरी तरह प्रयासरत है।

स्वाभाविक रूप से स्कूल के बच्चे शिक्षा के माध्यम से गुआ का नाम रौशन कर सकेंगे। मुख्य महाप्रबंधक ने डीएवी गुआ के सर्वांगीण विकास की चिंता तथा  बच्चों के हित में घोषणा करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के तहत बच्चों की बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई हेतु विद्यालय में पुस्तकालय, कंप्यूटर एवं प्रयोगशाला के प्रायोगिक सामानो में विस्तार के अतिरिक्त 6 कक्षाओं के निर्माण कार्य अविलम्ब की जाएगी, ताकि विद्यालय पूर्ण रूपेण सुविधा युक्त एवं संपन्न हो सके।

झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा प्रदान करने में दयानंद एंग्लो वैदिक संस्था किसी भी दृष्टिकोण से पीछे नहीं है। संस्था का सतत प्रयास है कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आर्य भारत देश की मिसाल बन देश का नाम उज्जवल करें। स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा एवं अनुशासन के आधार पर विद्यालय के विकास एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य में विद्यालय प्रबंधन उत्कृष्ट भूमिका निभा रही है।

मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही विद्यालय के नए सत्र में कैशलेस शिक्षण शुल्क व्यवस्था की शुरुआत के प्रति सबने हर्ष जताया। स्कूल शिक्षकों का प्रतिनिधित्व शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र राय व शांतनु मल्लिक ने करते हुए अतिथियों के व्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाई।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *