प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के बच्चों ने सीबीएसई संचालित दशम बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर फिर से इस बार जिले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उक्त विद्यालय के शिक्षकों के सतत प्रयास एवं मार्गदर्शन से मेहनतकश बच्चों ने सराहनीय सफलता पाई है। विद्यालय के टॉपर छात्रों में विनीत आनंद ने 94.4 प्रतिशत के साथ प्रथम, मयंक कुमार पान ने 88.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं रिया पात्रा ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कि तृतीय स्थान पर रही। शेष अन्य विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा।
उक्त विद्यालय से परीक्षा में शामिल 67 बच्चों के सफलता पर हर्ष जताते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अभिभावकों के साथ बच्चों को बधाई दिया है। जानकारी के अनुसार विषयावार अधिकतम अंक अंग्रेजी में 89 अंक, हिन्दी में 96, गणित में 97, समाजिक विज्ञान में 97, विज्ञान में 95, संस्कृत में 82 तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 89 अंक बच्चों ने हासिल किए है।
बच्चों की सफलता का श्रेय प्राचार्य ने डीएवी संस्था के निदेशक जे.पी. शूर, झारखंड ए जोन के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ओपी मिश्रा, सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, क्षेत्र के अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिया है।
बच्चों के उक्त सफलता पर हर्ष जताते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों की कड़ी मेहनत सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय रहा है।
बच्चों के सच्चे प्रेरक एवं मार्ग दर्शक सेल गुआ पदाधिकारियों को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य ने विश्वास जताया कि भविष्य में डीएवी गुआ का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा।
ज्ञात हो कि, उक्त विद्यालय के शिक्षकों में अनन्त कुमार उपाध्याय, सत्येन्द्र राय, विकास मिश्रा, पंकज कुमार, अनिरुद्ध दत्ता, अंजन कुमार, पुष्पांजलि नायक, शशि भूषण तिवारी, श्रवण कुमार पांडेय, जय मंगल साव, राजवीर सिंह व अन्य द्वारा बेहतर अध्यापन कर उत्कृष्ट शिक्षा बच्चों को दी जा रही है।
253 total views, 1 views today