एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पुरे देश स्तर पर होनेवाले प्रतियोगिता परीक्षा नीट में भी बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के कई छात्रों ने सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के विज्ञान संकाय के अंकित कुमार (पिता अनिल कुमार), महक कुमारी (पिता मनोज कुमार), आयुष गर्ग (पिता दीपक गर्ग) तथा अदिति कुमारी (पिता राकेश कुमार प्रजापति) ने वर्ष 2023 में आयोजित नीट की प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है।
बताया जाता है कि अंकित कुमार का ऑल इंडिया रैंक 5691 है। इसने कुल 655 अंक हासिल किया है। जबकि महक कुमारी ने 594 अंक, आयुष गर्ग ने 590 अंक तथा अदिति कुमारी ने 628 अंक अर्जित कर पूरे बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया है।
नीट में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले इन छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामना देते हुए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. अग्रवाल ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के ये रत्न है। उन्होंने डीएवी ढोरी के प्रचार्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं इन बच्चों के अभिभावकों को भी साधुवाद दिया है।
डीएवी झारखंड जोन जी के क्षेत्रीय निदेशक अरुण कुमार ने इन प्रतिभावान बच्चों, उनके परिजनों तथा डीएवी ढोरी के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को साधुवाद दी। डीएवी ढोरी के प्रचार्य सत्येंद्र कुमार ने नीट में बेहतर परिणाम देने वाले उन तमाम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई और कठोर मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विज्ञान संकाय के शिक्षक एल. के पाॅल, वी. एन. महतो, आशुतोष कुमार, संस्कार गुप्ता, एस. के. शर्मा, राकेश कुमार, एम. के. त्रिपाठी, अशोक पाॅल, सुनील कुमार सहित उक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी उन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
326 total views, 1 views today