डीएवी ढोरी की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी बनी इंस्पायर अवार्ड विजेता

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) ढोरी की कक्षा दशम ‘अ’ की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी ने इंस्पायर अवार्ड मानक में विजेता बनी। इसे लेकर विद्यालय परिवार में हर्ष है।

सनद रहे कि भारत सरकार (Indian government) के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नवोदित व उभरती हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तलाशने और तरासने के लिए दस हज़ार रूपए की राशि प्रत्येक विजेता प्रतिभागी को दी जाती है। मानव की रचनात्मक ऊर्जा को व्यर्थ व्यय से रोकने के लिए तकनीक के माध्यम से किए जाने वाले सत्य प्रयास हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है।

अस्मिता ने झारखंड (Jharkhand) की महिलाओं को प्रेरणा स्रोत मानते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि जिस प्रकार अपने बच्चे को पीठ में बांधकर अपने सारे कार्य करती हैं। यह उनकी रचनात्मक सोच का प्रतिफल है, कि परिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर डटी रहती है। ऊर्जा का ह्रास भी नहीं होता और कार्य भी पूर्ण हो जाते हैं।

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General manager MK Agrawal) की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल ने 4 फरवरी को छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संदेश में विद्यालय के बच्चे बच्चियों की रचनात्मक क्रियाशीलता पर अपनी खुशी जाहिर की।

विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सतत सकारात्मक सोच के साथ जीवन के विभिन्न, विविध क्षेत्रों में सफलता पाई जा सकती है। स्मिता ने अपने माता-पिता गुरुजनों के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी सहित पूरे बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया है।

 766 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *