एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के वरीय शिक्षक एस. के. शर्मा को गुरु वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 7 सितंबर को बोकारो जिला के हद में चास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित आठवें गुरु वशिष्ठ श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2024-25 के लिए शिक्षक शर्मा को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि बीते 7 सितंबर को आयोजित समारोह के उद्घाटन कर्ता चास के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) ओम प्रकाश गुप्ता सहोदया के अध्यक्ष व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉक्टर ए एस गंगवार, सचिव विश्वजीत पात्रा रेनबो के निदेशक शंकर शर्मा एवं प्राचार्य विपुल कुमार सिंह, जीजीपीएस के सोमेन चक्रवर्ती, एमजीएम के फादर डाॅ जोशी वर्गीस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में एसडीओ गुप्ता ने गुरु शिष्य के संबंधों तथा वर्तमान सामाजिक तथा नैतिक मूल्य पर आधारित शिक्षा पर बल दिया। उक्त समारोह में जिले के 48 शिक्षक शिक्षिकाओं को गुरु वशिष्ठ शिक्षक अवार्ड दिया गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र, शॉल और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
द आर्किटेक्ट ऑफ़ यंग माइंड नामक इस समारोह में श्रेष्ठ शिक्षकों ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए नैतिकता को जमीनी धरातल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शर्मा की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
112 total views, 2 views today