एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सीबीएसई बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी (DAV Public School Dhori) का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा।
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय से कुल 215 परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किये गये। विज्ञान संकाय में सौम्या पांडेय (97.2 प्रतिशत) प्रथम, अभय कुमार एवं एस रंजनी (97 प्रतिशत) संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दृष्टि (96.4 प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
वाणिज्य संकाय में साची (97.2 प्रतिशत) प्रथम, पायल कुमारी (96.6 प्रतिशत) द्वितीय और राखी कुमारी (96.4 प्रतिशत) तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। विद्यालय में कुल 215 विद्यार्थी परीक्षा दिए थे। जिसमें 42 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत अंक लाने में सफल रहे।
विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार नेअपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के लगन, शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों की जागरूकता को दी। प्राचार्य ने सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबधंक एम के अग्रवाल की भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य ने कहा कि सीसीएल के महाप्रबधंक एवं अन्य अधिकारीगण हमेशा विद्यालय के प्रगति में सहायता करते रहे हैं। उन्होंने बारहवीं परीक्षा पास करनेवाले सभी छात्रों और उनके माता-पिता को शभुकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि वैश्वीक महामारी कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में भी बच्चों का परीक्षा परिणाम उनकी लगन और धैर्य को दर्शाता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये होनहार बच्चे नई शिक्षा नीति के महत्त्व को समझते हुए अपने विषय का चयन करें और पढ़-लिखकर एक अच्छे नागरिक बनें तथा देश की समद्धि में अपनी ऊर्जा को लगाए।
1,127 total views, 1 views today