एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12 मई को जारी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसमें पूरे बेरमो कोयलांचल में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चों ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार कक्षा द्वादश के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्रों ने क्रमश 96.40 और 95 प्रतिशत अंक लाकर जहां अपनी उपलब्धि हासिल की, वही कक्षा दशम के छात्रों ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है।
डीएवी ढोरी के छात्र राजदीप बेरा ने कक्षा दसवीं में समाजशास्त्र और संस्कृत में सौ में सौ अंक अर्जित किया तथा अब्बल रहे। वही कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय में कृष्ण कुमार चौधरी ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, ऐश्वर्या कुमारी एवं महक कुमारी ने 95.60 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, हर्षवर्धन पांडेय ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की छात्रा रचना अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में 95 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, रश्मिता नायक और आयुषी प्रिया ने 94.60 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा प्रिया कुमारी ने 94.40 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बताया जाता है कि डीएवी ढोरी के कक्षा दशम के छात्र राजदीप बेरा ने 98.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजश्री ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रोहन कुमार सिंह ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विदित हो कि, बोकारो जिले के सुदूरवर्ती विद्यालय होने तथा कम संसाधन के बावजूद यहां के बच्चों द्वारा अपनी उपलब्धियां अर्जित करने पर अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय में कुल 186 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 163 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
वही वाणिज्य संकाय में 134 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें सौ छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं में 255 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 188 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार और तमाम शिक्षक बच्चों की मेहनत, लगन और परिश्रम पर गर्व करते हुए उनके भावी जीवन में और अच्छा करने की उम्मीद जताई है। बताया जाता है कि विभिन्न विषयों के निष्णात ज्ञाता शिक्षकों द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों की योजनाबद्ध पढ़ाई का जिक्र करते हुए शैक्षणिक रणनीति के तहत बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन किया गया है।
विद्यालय प्रबंधन तथा सीसीएल प्रबंधन के संयुक्त प्रयास और अभिभावकों की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर बच्चों ने यह कारनामा किया कर बिंदुवार 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 10 के 20 बच्चे, कक्षा द्वादश विज्ञान के 10 छात्र तथा वाणिज्य संकाय के 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने बच्चों की इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह बताया कि शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन रंग लाया है। उन्होंने कहा कि किसी संस्था की प्रतिष्ठा उसके आलीशान मकान से नहीं होती, बल्कि प्रतिभावान बच्चों से होती है।
उन्होंने अभिभावकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में विद्यालय प्रबंधन के साथ सहयोगात्मक रवैया की आशा व्यक्त की। साथ ही डीएवी प्रबंधन एवं सीसीएल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को साधुवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
179 total views, 1 views today