बच्चों को कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में विद्यालय प्रबंधन कृत संकल्पित-प्राचार्य
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के कक्षा दशम सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषित किए जाने पर बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
जानकारी के अनुसार डीएवी चिड़िया के कुल 65 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 56 विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन कर मेघावी छात्रों के बीच पहचान बनाई है। विद्यालय टॉपर में प्रथम अनुष्का यादव 92.4 प्रतिशत, द्वितीय अदिति कुमारी तिवारी 90.8 प्रतिशत, तृतीय अकांक्षा कुमारी 87.4 प्रतिशर्त, चतुर्थ साक्षी कुमारी 87.2 प्रतिशत एवं पंचम अतुल मिश्रा 80.6 प्रतिशत प्राप्तांक रहा। शेष अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा।
विषय बार अधिकतम अंकों मे प्रथम श्रेणी टॉपर छात्रा अनुष्का यादव इन्फार्मेशन टेक्नॉलाजी में 98 अंक, विज्ञान में 94 तथा समाजिक विज्ञान में 93 अंक प्राप्त किए। वहीं द्वितीय श्रेणी विद्यालय टॉपर छात्रा अदिति कुमारी तिवारी ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में 98 अंक तथा समाजिक विज्ञान में 93 अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित कर दी।
इस अवसार विद्यालय के प्राचार्य डॉ शिव नारायण सिंह ने भी बच्चों एवं अध्यापकों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे रहने को प्रेरित किया। प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के कठिन परिश्रम एवं विद्यालय के शिक्षकों के लगातार मेहनतरत रहने के कारण बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक एवं प्रसंसनीय रहा है। उन्होंने सफलता का श्रेय जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन प्रबंधक ओपी मिश्रा को दी है। जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से बच्चे तथा विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
प्राचार्य सिंह ने विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षको, अध्ययनरत बच्चों एवं अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय रहा है। विद्यालय प्रबंधन बच्चों के समग्र विकास के कृत संकल्पित हो शिक्षा दे रही है।
इस अवसर पर वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि बच्चों का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा है। डीएवी सेल संबद्ध चिड़िया स्कूल विगत वर्षो से लगातार खेलों में उत्तम प्रदर्शन के साथ- साथ एकेडेमी शिक्षा में भी लगातार उत्कृष्ट परिणाम दे शिक्षा जगत में अपना एक सराहनीय स्थान बना चुका है। कहा कि आगे भी पूरे विद्यालय परिवार व प्रबंधन का यही प्रयास रहेगा कि उनका विद्यालय सदैव बच्चों के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहे।
मौके पर शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद, शिक्षकेत्तर कर्मी दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ने बच्चों को बधाई दी है।
73 total views, 73 views today