विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वैश्विक महामारी कोरोना काल में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों का अब तक मानदेय नहीं मिल पाया है। उन्हें मिला भी है तो अब तक केवल आश्वासन। इसे लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय पर धरना शुरु कर दिया है।
बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में धरना पर बैठे अभिषेक कुमार ने 25 मई को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड काल के दौरान कोविन पोर्टल में डाटा संधारण के लिए करीब पैंतालिस युवक एवं युवतियों ने अपना योगदान दिया। निर्भीक होकर सभी ने अपना काम भी किया।
अभिषेक ने बताया कि हम सभी किसी ना किसी संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं। हमारे पास भी पैसे की कमी है। मानदेय का भुगतान हो जाने से हमें कुछ मदद मिलती। उन्होंने बताया कि मानदेय भुगतान को लेकर कई अधिकारियों, पदाधिकारियों के पास गुहार लगाई।
अभिषेक के अनुसार बीते वर्ष 21 अक्टूबर को बोकारो उपायुक्त द्वारा भी हमें भुगतान का आश्वासन दिया गया था। साथ हीं कहा गया था कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान हो जाएगा। किंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक हमारा भुगतान नहीं हुआ है। अगर जल्द ही हमारे समस्या का हल नहीं निकाला गया तो आगे चलकर हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मानदेय एलाउंटमेंट के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही कर जिला भेजा जा चुका है। वे स्वयं इसके लिए प्रयासरत हैं।
मौके पर शशांक कुमार, अतिशय कुमार, साहिल राजा, गीतांजलि कुमारी, चांदनी सिन्हा, नवीन कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोज महतो, आदर्श कुमार, रोहित कुमार, आकाश प्रजापति, अब्दुल रहीम, तनवीर आलम, सूरज पाल, अंकित प्रजापति, महेश प्रजापति, मो. रिजवान, मो. गुलाम, विकास प्रजापति, राहुल कुमार आदि धरनार्थी मौजूद थे।
354 total views, 1 views today