प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड सहित हजारीबाग जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिष्णुगढ़ के नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ब्रम्हभट्ट एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ राय ने साधुवाद दिया है।
राष्ट्रीय ब्रम्हभट्ट एकता मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दशरथ राय ने कहा कि मुझे पुर्ण विश्वास है कि सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधि गण अपने अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेगें और जनता के साथ किए गए वादे को ईमानदारी पूर्वक निभाएगें।
साथ ही राय ने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी रवैये से क्षेत्र के तमाम रहिवासी परेशान है। इतनी भयंकर गर्मी में भी बिजली विभाग अपनी मनमानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता गर्मी से बेहाल है। हमेशा लू लगने का खतरा बना रहता है।
इसके बावजूद भी घण्टों भर बिजली काट दी जाती है। अगर विभाग के लोग अविलंब अपने रवैये में सुधार नही लाऐ तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। जैसे ही पंचायतों में सरकार गठन होता है तथा आचार संहिता समाप्त होती है।
हम बिजली विभाग के मनमानी रवैये के खिलाफ विशाल जन आंदोलन करेगें। इसके लिए हम जनप्रतिनिधियों से मिलकर बहुत जल्द ही एक रणनीति बनाऐंगे। इसमें आप सबों कि भागीदारी सुनिश्चित हो।
286 total views, 1 views today