दशम उतीर्ण छात्र अंकित बनना चाहता है एनडीए में देश का सच्चा प्रहरी

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक जय मंगल साव एवं गृहणी वंदना गुप्ता के सुपुत्र अंकित कुमार साव ने कक्षा दसम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शिक्षा निकेतन से 92 प्रतिशत मार्क लाकर इतिहास रच दिया है।

मेघावी छात्र अंकित कुमार वर्तमान समय में देश के उपर पाकिस्तान की आतंकी स्थिति को देख देश का सच्चा प्रहरी बनना चाहता है। वह नेशनल डिर्फेस ऑफ एकेडमी (एनडीए) में जाकर देश का रक्षक सैनिक बनना चाहता है। मेघावी छात्र अंकित की सफलता पर डीएवी गुवा की प्राचार्या माधवी पांडेय ने बधाई दी है।

अंकित कुमार साव ने 14 मई को भेंट में कहा कि एनडीए में चयन दो-चरण प्रक्रिया है। लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद मेडिकल परीक्षण और मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाता है। इसकी तैयारी की शुरुआत उसने अभी से हीं कर दी है।

 38 total views,  38 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *