एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विद्यालय में 6 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के कक्षा नवम के विद्यार्थियों द्वारा दशम कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब आपके सामने एक नई दुनिया के दरवाजे खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन यहाँ सीखी गई शिक्षा आपको हर कठिनाई से उबरने की शक्ति देंगी। उन्होंने असफलताओं से न घबराने और उन्हें सीखने का अवसर मानने की सलाह दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डोली शर्मा ने अपने संबोधन में अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इन्हीं मूल्यों के सहारे विद्यार्थी जीवन में शिखर तक पहुँच सकते हैं। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नवीन पांडेय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने जीवन में नया इतिहास रचना है। इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह ने अपने आशीर्वचन में परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने के ट्रिप बताए। शिक्षक नयन बनर्जी ने भी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो. असलम ने किया। विदाई समारोह में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित सभी गणमान्य जनों का मन मोह लिया। साथ हीं नवम कक्षा के विद्यार्थियों ने दशम कक्षा के छात्रों को तोहफे भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका कमलमती गुप्ता, ममता सिंहा, तनुजा खातून, उमा बर्मन, रंभा सिंह, नीलम देवी, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, भावना कुमारी, पूजा कुमारी, शिक्षक सतीश गोप आदि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस समारोह को यादगार बना दिया।
25 total views, 25 views today