प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड अधिविद शिक्षा परिषद (जैक) द्वारा मेट्रीक बोर्ड की हिंदी विषयक परीक्षा पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र मे 7 मार्च को शांतिपूर्ण आयोजित की गयी।
ज्ञात हो कि, पूर्व में हिंदी विषय की परीक्षा बीते 18 फरवरी को ली गई थी। पेपर लिक होने की सूचना के बाद जिसे पूरे प्रदेश मे रद्द कर दिया गया था। उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह एचएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अंगवाली उच्च विद्यालय के 146 एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय तेनुघाट के 46 यानि कुल 192 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने किया। बताया कि उक्त केंद्र पर दन्डाधिकारी के तौर पर राजकिशोर हांसदा, जेई पेटरवार एवं बेरमो थाना के केसी सुंडी प्रतिनियुक्त थे।
74 total views, 2 views today