दारुस सकलैन फाउंडेशन की स्थापना अलहाज सकलैन ने किया

शिक्षा और सद्भभावना है फाउंडेशन का उद्देश्य

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हाल ही में दारुस सकलैन फाउंडेशन (Darus saqlain foundation) की स्थापना मुंबई के वाई बी चौहान प्रतिष्ठान में अलहाज शाह मुहम्मद सकलैन मियां कि सदारत में किया गया। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य इस्लामी, वैज्ञानिक, पारंपरिक मूल्यों का अभ्यास करना है।

ताकि शिक्षा के आधार पर राष्ट्र के युवा और युवतियों को शिक्षित और अल्लाह के बंदों के बीच सद्भाव का संदेश पहुंचाया जा सके। इस समारोह की शुरुआत पवित्र कुरान शरीफ के पाठ और उसके अनुवाद के साथ की गई। इस मौके पर फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन अब्दुल हफीज सकलैनी ने संस्थापक और संरक्षक मोहम्मद सकलैन मियां का परिचय बेहतरीन अंदाज में कराया।

मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर फाउंडेशन की रूप रेखा की विस्तरीत जानकारी मौजूद सभी सदस्यों व कार्यक्रम (Program) में आए लोगों से साझा किया। खुशी के इस मौके पर मोहम्मद शाहिद मिर्जा ने प्रोजेक्टर (Projector) के जरिए पावर पॉइंट व स्लाइड व शिक्षा, ज्ञान और चरित्र के महत्व पर प्रकाश डाला।

उसके बाद पीर ए तरिकत अलहाज शाह मुहम्मद सकलैन मियां ने दारुस सकलैन फाउंडेशन के चिन्ह (लोगो) और वेबसाइट का भी उद्धघाटन किया। इस अवसर पर खांकाह शराफतिया और फाउंडेशन के महासचिव (General secretary of the foundation) अलहाज मुहम्मद गाजी-उल-कादरी मौजूद थे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद शेख ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मौला अली इब्न तालिब की महानता और उनके द्वारा किये कार्यों पर प्रकाश डाला। जावेद अहमद सकलैनी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।

 1,048 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *