एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नेशनल हाईवे जाम आंदोलन के बाद समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर में खाद की बिक्री शुरू की गई है। इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसान महासभा को दिया।
विदित हो कि डीएपी, पोटाश, यूरिया, एनपीके सहित अन्य उर्वरकों की किल्लत के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा-माले का लगातार जारी आन्दोलन के साथ बीते 7 दिसंबर को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम आन्दोलन के बाद प्रखंड क्षेत्र के कुछेक खाद दुकानों पर डीएपी समेत अन्य खाद उपलब्ध कराकर वितरण शुरू कर दिया गया।
इस बात की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान द्वारा फोन कर अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह को दिया। महासभा द्वारा तहकीकात करने पर खाद वितरण होते पाया गया।
बीएओ के अनुसार ताजपुर के कोठिया बाजार स्थित दुकान में 700 बोरा, बंगरा में 300 बोरा, गौसपुर सरसौना में 100 बोरा, ताजपुर बाजार के अस्पताल चौक स्थित अशोक खाद दुकान में 100 बोरा/पैकेट डीएपी खाद उपलब्ध कराकर कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के निगरानी में आधार कार्ड लेकर किसानों के बीच वितरण शुरू कर दिया गया। अन्य जगहों पर जल्द उपलब्ध कराकर वितरण करने का आश्वासन भी दिया गया।
इस संबंध में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के अनेकों किसान महंगे दामों पर डीएपी समेत अन्य खाद खरीदने को विवश थे। प्रशासन चैन की नींद सो रही थी।
इसके खिलाफ किसान महासभा द्वारा कई बार बीडीओ मनोज कुमार, कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान को आवेदन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल मिलकर इसपर वार्ता भी की, परन्तु इस ओर ठोस पहल नहीं होते देख किसानों ने आंदोलन शुरू किया। फलतः खाद वितरण शुरू किया गया।
किसान नेताओं ने इसे देर से उठाया गया दुरूस्त कदम बताते हुए बीडीओ एवं बीएओ को साधुवाद दिया। साथ हीं कहा है कि प्रखंड में आवंटित पहले 40 टन और बाद में 65 टन डीएपी वितरण का ब्यौरा भी सार्वजनिक करें। कहा गया कि ताजपुर बाजार प्रखंड के बीचों-बीच अवस्थित रहने के बावजूद अंतिम छोड़ वैशाली जिला के सीमा स्थित कोठिया में अधिक खाद उपलब्ध कराना पक्षपातपूर्ण रवैया है।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर बाजार क्षेत्र के खाद दुकानों में अधिक से अधिक खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा पोटाश भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।
488 total views, 2 views today