एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो के शास्त्री नगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक प्ले स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उक्त विद्यालय के सचिव महारुद्र नारायण सिंह और निर्देशिका सुषमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित डांडिया महोत्सव में बच्चों, शिक्षिका और अभिभावकों ने साथ में मिलकर डांडिया का आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान वो किसना है पर आश्वी सिंह और तारो ढोल बाजे गीत पर सान्वी, अनन्या, श्रीयंसी, ऋषीता, आरुही, अंसीका, अनिशा सहित उपस्थित गणमान्य रहिवासियों ने भी जमकर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की निर्देशिका सुषमा सिंह ने मां दुर्गा के नौ रुपों के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर शिक्षिका पूजा कुमारी, अलका देवी, अनीता झा, अलका आजाद सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे, अभिभावक सहित अन्य उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today