अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर 13 दिसंबर को नर्तक सोनु के नृत्य ने धमाल मचा दिया।
जिला प्रशासन सारण द्वारा निर्देशित वैशाली जिले के आम्रपाली कला जत्था हाजीपुर की दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। जिय हो, बिहार के लाला जिंदाबाद, तुम जियो हजार साल, बिहार के लाला जिंदाबाद हो, बिहार के लाला जिंदाबाद गीत पर सोनू कुमार के बेहतरीन डांस ने मेला दर्शकों को प्रभावित किया। लोक गायक एवं गीतकार नवल किशोर सुमन द्वारा पारंपरिक गीत कलकतवा में मोर सैयां बारे लालटेन, कहां से आइल पुलिस दरोगा भी दमदार रहा।
कार्यक्रम में गुड्डू पांडेय की पूर्वी में भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत खोलू खोलू अरे धनिया हे बजर केंवरिया हो पर देर तक तालियां बजती रही। मिथिलेश कुमार की प्रस्तुति के जइहे हाजीपुर के ही जईहे पटना से को भी दर्शक श्रोताओं ने जम कर सराहना की।
कार्यक्रम में सहयोगी कलाकारों में नाल पर लालबाबू पासवान, तबला पर अमरेश राय, रणधीर कुमार, चंग पर रवि शंकर पासवान, महिला कलाकारों में सावित्री कुमारी, शशिबाला, प्रीति कुमारी, गोलू कुमार, सूर्य प्रताप आदि का सराहनीय योगदान रहा। संचालन उद्घोषणा संस्था के सचिव विट्ठलनाथ सूर्य ने किया। अंत में सामूहिक फोटोग्राफी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया गया।
438 total views, 2 views today