ए. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। दामोदर बचाओ आंदोलन फुसरो नगर समिति ने दयानंद बरनवाल के अध्यक्षता में 6 अक्टूबर को नप प्रशासक सह बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
नप प्रशासक को सौंपे गये मांग पत्र में फुसरो नगर परिषद में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने, नगर परिषद क्षेत्र के आवासीय कॉलोनीयो, विभिन्न प्रतिष्ठानों के गंदे जल को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध करने, सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के गोदो नाला एवं रामविलास हाई स्कूल के पास गिर रहे नाले का प्रदूषित पानी को ट्रीटमेंट कर दामोदर नदी में गिराने, नप के विभिन्न प्रतिष्ठानों के आदि।
विभिन्न विभागों का जल संरक्षण क्षेत्र के ऊपर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निर्देश दिए जाने तथा नगर परिषद क्षेत्र के सबसे बड़ी समस्या बड़ा नाला निर्माण कर घरों में बारिश के दिनों में गंदे पानी के प्रवेश को रोकने की मांग शामिल है।
इस अवसर पर नगर परिषद से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी। मौके पर भाई प्रमोद सिंह, वैभव चौरसिया, पंकज पांडेय, दिनेश सिंह, भरत वर्मा, संतोष गुप्ता, मंचू सिंह आदि उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today