अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर स्थित यांत्रिक विभाग के एक कमरे में अचानक आग लग गयी, जिससे भारी क्षति का अनुमान है। विभाग द्वारा जलने से हुई सामानों की क्षति का आकलन किया जा रहा हैं। शॉर्ट सर्किट से अगलगी का अनुमान बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल की सुबह लगभग 8:25 बजे यांत्रिक विभाग के कमरा नम्बर-20 में अगलगी की घटना घटी। फायर ब्रिगेड ने आग पर शीघ्र काबू पा लिया। अचानक आग लगने से महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारियों के बीच स्वाभाविक रुप से हड़कंप मच गया। जिसके बाद इमरजेंसी कंट्रोल हाजीपुर द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुख्यालय हाजीपुर को सूचना दिया गया।
बताया जाता है कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। यांत्रिक विभाग के पूर्व मध्य रेल हाजीपुर कार्यालय में लगी आग की सूचना प्राप्ति पर उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रण कक्ष हाजीपुर द्वारा घटनास्थल पर पुष्टि करने के पश्चात प्रभावित कार्यालय की बिजली की आपूर्ति तत्काल बंद किया गया।
इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हाजीपुर के निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, विशेष आसूचना शाखा मुख्यालय हाजीपुर के मैकेनिकल विभाग के कमरा नंबर 20 पर पहुंचे तथा आग की लपटों को देखकर उस कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोला।
बिल्डिंग में आग बुझाने वाले लगे वाटर पाइप की मदद से करीब 8:50 बजे आग पर काबू पा लिया गया। सूचना प्राप्ति पर सहायक सुरक्षा आयुक्त अपराध एवं आसूचना हाजीपुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त यात्री सुरक्षा हाजीपुर एवं रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड दस्ता उपरोक्त घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्यवाही करते हुए करीब 9:15 बजे तक पूर्ण रूप से आग पर काबू पा लिया गया। उपरोक्त घटना को प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। उपरोक्त घटना के कारण कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है तथा जली हुई संपत्ति का आकलन संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है।
103 total views, 1 views today