सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (बोकारो इस्पात संयंत्र) गुवा अयस्क खान द्वारा सीएसआर के तहत महिला समिति द्वारा आयोजित स्लो डांस एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन गुवा सेल क्लब में बीते 18 मार्च को देर शाम आयोजित किया गया।
इस दौरान सबसे पहले स्लो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर आए किरीबुरू से महेश दास, बोलानी (ओड़िशा) से आसिफ हुसैन व सोमजी ने विजेताओं का नाम घोषित किया, जिसमें स्लो डांस में प्रथम स्थान पर रिंकू सिंह रही।
वहीं द्वितीय स्थान आकांक्षा तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी पात्रों व पूनम बोसा रही। इसके साथ ही ग्रुप डांस में प्रथम स्थान डेजी और ग्रुप को मिला। वही द्वितीय स्थान में कुजूर और ग्रुप तथा तृतीय स्थान कारो कुंज ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार गोरख नगर ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आगामी 23 मार्च संध्या 7 बजे गुवा सेल क्लब में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, जयश्री नंदकोलियर, बीणा गांगुली एवं गीता आनंद, उपाध्यक्ष शालू कुमार, माला मंडल, श्वेता सिंहा, कविता देवांगन, अपराजिता दास, सुजाता बनर्जी, मानसी दास, गीता आनंद, गीता दास, डॉ मोनिका भेंगरा, डॉ पौलमी सरकार सहित अन्य मौजूद थे।
44 total views, 44 views today