काम से हटाए गए असंगठित मजदूरों की जल्द होगी बहाली-ददई दुबे

हिंदुस्तान पुल फुसरो से जारंगडीह सभास्थल तक निकला विशाल मोटरसाइकल जुलूस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे द्वारा 26 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह पीओ कार्यालय के सामने विशाल जनसभा किया गया।

जनसभा से पूर्व ददई दुबे के समर्थन में सैकड़ो मोटरसाइकल सवार फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल से सभास्थल तक जुलूस की शक्ल में रैली निकलकर तथा नारा लगाते पहुंचे।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय तथा कोल इंडिया प्रबंधन को कथारा क्षेत्र के असंगठित मजदूरों के लंबित मांगों को मानना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों से काम से हटाए गए सैकड़ों निजी सुरक्षाकर्मियों, प्लांट क्लिनिंग, सप्लाई मजदूरों एवं असंगठित मजदूरों को काम पर वापस रखना पड़ेगा।

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ एवं झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ददई दुबे ने कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन और सीसीएल के सीएमडी से कई चक्र वार्ता में मजदूरों के मांगों को जायज ठहराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

बावजूद इसके कथारा क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक (General manager) के भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका। इसकी सजा वे खुद भुगत रहे हैं।

इंटक विवाद के सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि साजिश के तहत जेबीसीसीआई से इंटक को बाहर इसलिए रखा गया कि मजदूरों का हक मारा जा सके। उन्होंने कहा कि आज के तारीख में इंटक एक ही है बाकी जो थे वे दूसरा यूनियन बना लिए हैं। इसलिए सरकार को इसे मान्यता देना पड़ेगा।

दुबे ने कहा कि सीसीएल (CCL) द्वारा अनुदानित विद्यालय का 16 माह से बकाया राशि को भी अगले बैठक में सीएमडी से वार्ता कर भुगतान करने का भरपूर प्रयास करूंगा। इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री एमजी अरुण ने कहा कि केवल ददई दुबे ही इंटक के सर्वमान्य नेता हैं, जिसके बदौलत 9:4:3 और 9:4:2 पर कोर्ट द्वारा एम्बार्गो लगा दिए जाने पर दूसरे रूप में प्रबंधन को लागू करना पड़ा।

डॉ आर एन ओझा ने कहा कि ददई दुबे का सम्मान केवल झारखंड हीं नहीं बल्कि पुरे देश के मजदूर किसान करते हैं। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बेरमो कोयलांचल प्रभारी एवं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण सिंह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन एक सोंची समझी साजिश के तहत इंटक को जेबीसीसीआई से दूर रख रही है। प्रबंधन की मंशा कभी पुरा नहीं होगा।

जरूरत पड़ने पर मजदूर पुरे क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे। यहां यूनियन के कालीचरण यादव, संतोष कुमार सोनी, उदय प्रताप सिंह उर्फ कुट्टू सिंह, मोहम्मद जानी, संतोष कुमार आस, ऋषिकेश मिश्रा, मोहम्मद शकील आलम, वकील अंसारी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

सभा की अध्यक्षता राकोमसं सीसीएल रीजनल समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी तथा संचालन संघ के बेरमो कोयलांचल प्रभारी सह क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने की। सभा के पूर्व विशाल मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से सैकड़ों की संख्या में फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल से नेताओं की अगवानी करते हुए सभा स्थल पर लाया गया। जहां इंटक अध्यक्ष ददई दुबे को भारी भरकम माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सभास्थल पर मंचासीन होने से पूर्व नेताओं ने जारंगडीह भगत सिंह चौक पर शहीदे ए आजम भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात सभी सभा स्थल पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला इंटक पर आस्था रखते हुए सम्मिलित हुए। जिन्हे पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे ने स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन गोविंदपुर शाखाध्यक्ष विकास सिंह ने किया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा सतपाल सिंह, योगेंद्र सोनार, अंजनि सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, रंजीत मंडल, परशुराम, सुरजीत सिंह, रणधीर सिंह, संदीप यादव, सुजीत कुमार, सीताराम तुरी, नागेश्वर विश्वकर्मा, कजरू हाडी, नेपाली, किशुन राम महतो, कामेश्वर पटवा, आदि।

नौशाद खान, कन्हाई राम, रमेश राम, कन्हाई चौहान, सांबा, शैलेंद्र मुखी, शंकर शर्मा, रिंटू सिंह, मनोज सिंह, अमर सिंह, सुबोध सिंह, श्याम सिंह, संजय तपादार, कुंडेश्वर मंडल, तपेश्वर राम, अमित राम, रवि नोनिया, शंकर, मुर्शीद, रामेश्वर यादव, इंद्र नाथ यादव सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

 287 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *