गुणकारी प्राकृतिक तत्वों से बना शैम्पू
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। भारत की प्रमुख विज्ञान आधारित आयुर्वेद डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabar India Limited) ने बाजार में अपना नया वाटिका जर्म प्रोटेक्शन शैम्पू (Vatika Germ Protection Shampoo) लॉन्च किया है। इससे शैम्पू के बाजार में हड़कंप मच गया है। क्योंकि प्राकृतिक तत्वों से बना यह शैम्पू अपने आप में इकलौता माना जा रहा है।
इस शैम्पू को डाबर ने अपने वाटिका पोर्टफोलियो में शामिल किया है। ताकि उत्पादों की रेंज को और बढ़ाया जा सके। डाबर का गुणकारी शैम्पू कीटाणुओं और कोरोनावायरस से बचाने में मदद साबित होगा।
गौरतलब है की नींबू, मेथी, बादाम, मेंहदी, टी ट्री, नीम और एलोवेरा के मिश्रण से बने वाटिका जर्म प्रोटेक्शन शैम्पू शत – प्रतिशत तक संरक्षणकरी है। शैम्पू लॉन्च करने की घोषणा करते हुए, डाबर के मार्केटिंग हेड हेयर एंड केयर गौरव पाराशर ने कहा की, हमें वाटिका ब्रांड में नई खोज के साथ जर्म प्रोटेक्शन शैम्पू को जोड़कर बेहद खुशी हो रही है।
यह शैम्पू बाजार में अपनी तरह का पहला प्राकृतिक तत्वों के गुणों से भरा है। इसकी विशेषताओं लाभों के साथ बालों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही ये उपयोगकर्ता को कीटाणुओं और कोरोनावायरस से बचाने में भी काफी मददगार साबित होता है। वाटिका ब्रांड को अपने कुदरती तत्वों के साथ स्वास्थ्य लाभ वाले उत्पाद के लिए जाना जाता है।
पाराशर ने कहा कि कोविड महामारी ने ग्राहक के व्यवहार और खरीदारी की आदतों में काफी बदलाव किया है। हम सभी ऐसे समाधान और उत्पादों की तलाश में हैं जो हमें और हमारे ग्राहकों की रक्षा करें। जहां हाथों और चेहरे की सुरक्षा पर बहुत जोर दिया जा रहा है, वहीं बालों और स्कैल्प की सुरक्षा भी जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने वाटिका जर्म प्रोटेक्शन शैम्पू लॉन्च किया है।
687 total views, 1 views today