डब्बा कलेक्शन में 1 हजार 7 सौ 48 रूपये सहयोग राशि ईकट्ठा
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर (Samastipur) के दूधपुरा जेल चौक स्थित आदित्य कंप्लेक्स में आगामी 22 मई को आहूत किसान सम्मेलन की सफलता के लिए 18 मई को जिले के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी में किसानों एवं गद्दीदारों के बीच डब्बा कलेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान पर्चे बांटकर किसानों से सम्मेलन में भागीदारी की अपील की गई।
डब्बा कलेक्शन अभियान (Dabba collection campaign) का नेतृत्व किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, मनोज कुमार सिंह, संजीव राय, भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने किया।
इस अवसर पर माले नेता कॉ सुरेन्द्र ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के किसान फटेहाल है। बिहार सरकार के किसान विरोधी रूख के चलते किसानों का आलू कोल्ड स्टोरेज में नहीं रखा गया। जिसके कारण आलू का भाव 5 रुपये किलो तक गिर गया।
उन्होंने कहा कि यहां धान खरीद में व्यापक धांधली की गई। अभी तक गेहूं खरीद शुरू भी नहीं किया गया है। समय पर यूरिया एवं डीएपी की किल्लत ने किसानों के उत्पादन को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदान देने में प्रखंड से लेकर जिला तक आनाकानी किया जाता है।
किसानों की सब्जी का खरीददार तक नहीं है। जिसके कारण सब्जी खेतो में बर्बाद हो रहा है। ताजपुर के किसानों को भारत माला सड़क परियोजना एवं तिरहुत गंडक नहर परियोजना के माध्यम से शोषण किया जा रहा है। इसके खिलाफ संपूर्ण समस्तीपुर जिला के किसान आंदोलित हैं।
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिले के किसान आगामी 22 मई को 11 बजे से दूधपुरा जेल चौक स्थित आदित्य कंप्लेक्स पर ईकट्ठा होकर विचार- विमर्श कर भविष्य के आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे।
उन्होंने बड़ी संख्या में भागीदारी दिलाकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील प्रखंड के किसानों से की। इस अवसर पर डब्बा कलेक्शन के माध्यम से 1 हजार 7 सौ 48 रूपये सहयोग राशि ईकट्ठा किया गया।
164 total views, 1 views today