विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां-विष्णुगढ़ मुख्य पथ पर आईईएल गेट के समीप वैगनार की टक्कर से साइकिल सवार दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना 8 मार्च की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के हद में आईईएल गेट के समीप स्वांग महावीर स्थान रहिवासी 40 वर्षीय मुन्ना चौहान 8 मार्च को साइकिल से कोयला लेकर आईईएल गेट की ओर जा रहा था।
तभी पीछे से फुसरो की ओर से शादी समारोह से लौटकर बिष्णुगढ़ की ओर जा रही वेगनार वाहन क्रमांक-JH 02BK/0613 ने कोयला लोड साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आईईएल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा घायल को अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में आईईएल थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि वे शिवरात्रि के मौके मंदिर की निरीक्षण के लिए निकले थे, तभी आईईएल गेट के समीप एक व्यक्ति एवं साइकिल का कोयला बिखरा पड़ा हुआ था। बताया कि कुछ ही दूरी पर एक वेगनर वाहन खड़ी थी।
वाहन को जब्त कर पुलिस अपने साथ थाना ले गई। घायल को ऑटो से लेकर आरडीयर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि आईईएल थाना द्वारा शव को कब्जे में लेकर अत्यं परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी तीन पुत्री और एक छोटा पुत्र है। वह किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करता था। घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
121 total views, 1 views today