प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां मोड़ (Gomian mod) काली मंदिर में कार्यरत दिहाड़ी मजदूर (Labour) की साइकिल चोरी हो गयी है। मामले में मंदिर कमेटी ने इस चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बताते चलें कि एक ओर वैश्विक महामारी में जहां लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। लोग पैसे के लिए मोहताज है। इस कोरोना काल में लोगों का रोजगार भी छिन चुका है। मेहनत मजदूरी करने वाले लोग इस महामारी में रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश भी नहीं जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोग अपने ही घर गांव में अपनी और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। लेकिन कहीं भी उन मजदूरों का कोई रखवाला नहीं।
इस संबंध में कर्माटांड़ रहिवासी दिहाड़ी मजदूर लखन मुरमू ने बताया कि 12 जून की सुबह करीब 9:30 बजे गोमियां मोड़ स्थित काली मंदिर में अपनी साइकिल खड़ी कर अपने काम में लगा था। इस दौरान कुछ चोर उसकी साइकिल पर घात लगाकर पहले से ही बैठे थे। रोज की तरह वह अपनी साइकिल खड़ा कर मंदिर के अंदर चला गया। किसी काम से जब वह नीचे आया तो उस स्थान पर जहां उसने साईकिल खड़ी की थी, वहां उसकी साइकिल नहीं थी। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मजदूर पूरी तरह से हताश हो चुका था कि वह अब काम पर कैसे आएगा। फिर वह नई साइकिल कैसे लेगा। बेरोजगारी का आलम यह है कि चोर बेरोजगार को भी नहीं छोड़ते। उधर काली मंदिर कमेटी ने इस चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
417 total views, 1 views today