नशा मुक्ति को लेकर बोकारो में निकाली गयी साईकिल रैली

साइकिल रैली का आयोजन सेक्टर-5 पत्थर कट्टा चौक से हवाई अड्डा तक किया गया

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनमानस में जागरूकता हेतु 14 मई को स्वास्थ्य विभाग बोकारो द्वारा थीम आधारित हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली बोकारो के सेक्टर-5 स्थित पत्थर कट्टा चौक से बोकारो हवाई अड्डा तक किया गया।

साइकिल रैली का शुभारम्भ नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सेलीना टूडू व डॉ एनपी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सेलीना टूडू ने बताया कि माह मई 2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस हेतु पूरे माह को पांच चरण में बाटा गया है।

पहले चरण में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसमे बोकारो जिला के हद में अभी तक 12 स्कूल एवं 1 कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है।

साथ ही स्कूल के ग्रीष्म अवकाश शुरू होने से पहले शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसमें सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक बोकारो जिला के हद में स्थित लगभग 813 स्कूलों से अधिक में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।

नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ टूडू ने बताया कि दूसरे चरण में कोटपा 2003 का अनुपालन हेतु चलानिंग के साथ ही जन जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर का प्रदर्शन के साथ साथ सामुदायिक स्तर व् लक्षित समूह के साथ चर्चा करना है।

इसके द्वारा सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन बीते 13 मई से 15 मई के दौरान किया जाना था, जिसमें कई सेन्टर द्वारा इसका भी आयोजन किया गया। इसी के तहत 14 मई को साईकल रैली का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में जन जागरूकता हेतु माईकिंग के साथ साथ तम्बाकू के लत से आजाद करने हेतु टाल फ्री नंबर-1800-11-2356 का प्रचार प्रसार करना तथा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करते हुए मुहं की जांच करना है।

चौथे चरण में तम्बाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता हेतु प्रशिक्षण का आयोजन करना है। साथ ही कोटपा 2003 व पीईसीए कानून के तहत जांच अभियान चलाना है। पांचवां और अन्तिम चरण आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चालान तथा सभी विभाग में शपथ कार्यक्रम का आयोजन करना है।

एनसीसी के फस्ट ऑफिसर एसएस यादव के अनुसार वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण 2019 के अनुसार 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे तम्बाकू का उपयोग करना शुरू कर देते हैं। कोटपा 2003 की धारा 6ए के अन्तर्गत 18 आयु वर्ग से कम के बच्चों को न तो तम्बाकू पदार्थ बेचा जा सकता है और न ही बेचवाया जा सकता है।

ऐसे में यदि कोई उल्लंघन करता है तो उन्हें ₹200 का जुर्माना या पोस्को एक्ट के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है। इसी लिये हमें चाहिए कि हम सब अपने आस पास रहिवासियों को जरूर जागरूक करें।नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य के लिये खतरनाक तो हैं ही, साथ ही तम्बाकू का जहर जल, जंगल, जीवन पर कहर के समान है।

ऐसे में हम सभी को चाहिए कि तम्बाकू खुद तो छोड़े ही, साथ ही साथ दूसरों को भी छोड़ने में मदद करें। डॉ सिंह ने बताया कि कल के दिन शपथ कार्यक्रम, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर की जांच का आयोजन बोकारो जिला के सभी एचडब्ल्यूसी में किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक रहिवासियों तक पहुंच बनाया जा सके। साथ हीं लक्षित समूह के साथ चर्चा किया जा सके।

जिला परामर्शी मो. असलम द्वारा बताया गया कि इस पूरे अभियान में एक मुख्य कड़ी के रूप में हमारे जिला के सभी मीडिया कर्मी है जो समय पर हमेशा खड़े रहे। तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में अपने समाचार पत्रों के माध्यम से रहिवासियों को जागरूक करते रहे और हमेशा से ही इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए समाचार पत्रों में जगह दिया। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग सदा आभारी रहेगा।

इस अवसर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी बोकारो, एनसीसी फस्ट आफिर एसएस यादव, जिला कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा, सीसीपीएम सैफुल्लाह अंसारी, छोटेलाल दास, असीम कुमार व फनी भूषण के साथ एनसीसी कैडेट्स आदि उपथित थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *