प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं बोकारो जिला प्रशासन के आदेश पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में 14 मई को मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के स्कूली छात्र,छात्राओं द्वारा साईकिल रैली निकाली गई। सभी बच्चे व पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिकाएं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता मार्गदर्शिका की प्रति हाथ में लिए थे। रैली स्कूल प्रांगण से मंडपवारी चौक तक गई व वहां से वापस आ गई।
इस अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में पेटरवार प्रखंड प्रशासन की ओर से अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो तथा मो. सफीक आलम, बीएलओ अनिता देवी, उषा देवी, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, आदि।
वार्ड सदस्य ललित रजवार, उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निभा आइंद, शिक्षक रामशरण सिंह, अशोक कुमार, सुमित्रा, सुषमा, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एलडी मुंडा, शिक्षक शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर, रितेश बर्मन सहित कई शामिल थे।
199 total views, 1 views today