राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीसीएल के सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा ठगी कर एक लाख रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार सीसीएल कर्मी ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सेवानिर्वित स्वास्थ्य कर्मी पोरस सिंह के एसबीआई बैंक खाता से लगभग एक लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। घटना की लिखित शिकायत सीसीएल के सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी सिंह ने 19 मार्च को बोकारो थर्मल थाना पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग की है।
पुलिस को दिए आवेदन में गोविंदपुर कॉलोनी रहिवासी सेवानिवृत कर्मी ने कहा है कि उनके द्वारा घर में लगे एसी का रिपेयर करवाने हेतु गुगल द्वारा उपलब्ध करवाए गए एक मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया था। जिसमें ठग द्वारा रिपेयर हेतु अग्रिम राशि जमा करने को लेकर मुझसे गुगल फोन पे की सारी जानकारी ले लिया गया।
उसके बाद बोकारो थर्मल स्थित मेरे एसबीआई बैंक खाते से बीते 12.मार्च को एक बार पांच हजार तथा एक बार 95 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से कर लिया गया। आवेदन में सेवानिवृत कर्मी सिंह ने मामले में न्याय तथा रुपया वापसी की गुहार लगाई है।
152 total views, 1 views today