पीड़ित युवक उड़िसा में मजदुरी करता है
अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। साइबर अपराधियों द्वारा बैंक खाते से एक लाख 35 हजार रूपये उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मामला गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के कुसमरजा गाँव का है। स्थानीय युवक फिरदौस अंसारी के एसबीआई बगोदर शाखा के खाते से उक्त राशी उड़ा लिया गया। उक्त युवक फिलहाल उड़िसा में रहकर एक नामी कम्पनी में मजदूर के रूप कार्य करता है।
मामला को लेकर भुक्तभोगी युवक ने 15 सितंबर को स्थानीय पुलिस थाना खरियार रोड नवपडा में शिकायत किया है। भुक्तभोगी युवक ने बताया कि नया मोबाइल खरीदकर उसने गुगल-पे इन्स्टॉल किया तो इरर आया। जिसके बाद उन्होंने गुगल-पे कस्टमर केयर से बात किया।
उसे एसबीआई कस्टमर केयर से बात करने को कहा गया। इस दौरान एसबीआई कस्टमर से बात करने के दौरान फोन कट गया। कुछ देर बाद 9144370113 से काॅल आया और बोला गया कि एसबीआई कस्टमर केयर से बोला जा रहा है। कहा गया कि एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करो।
ऐप डाउन लोड करते ही खाते से पांच किस्तों में कुल 1 लाख 35 हजार रूपये उड़ा लिया गया। जिसका मैसेज मोबाइल नम्बर पर आने के बाद उसे तब पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।
275 total views, 1 views today