एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो शहर के आर एन कंपलेक्स ढोरी स्थित बाल कृष्ण टायर (बीकेटी) के तत्वाधान में एक दिसंबर को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मां अंबिका शोरूम के डीलर चंद्रेश कानाबार और वीरेंद्र जैन की अध्यक्षता में आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में बीकेटी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर उत्तम अग्रवाल, मंगलम इटरप्राइजेज के मैनेजर एस के मिश्रा और जे के सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर अंगद सिंह, आदि।
सेल्स मैनेजर सुमित सेन, सुनील कुमार ने बारी-बारी से वाहन मालिकों को बीकेटी कंपनी के विभिन्न प्रकार के वाहनों के टायर की गुणवत्ता एवं सर्विस वारंटी और रेडियल टायर के बारे में ग्राहकों को विशेष रूप से बताया। ग्राहक मिलन समारोह में आसपास के लगभग डेढ़ सौ छोटे-बड़े वाहनो के मालिक उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today