प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। भारतीय स्टेट बैंक तेनुघाट (State Bank of India Tenughat) के ग्राहक सेवा केंद्र में 25 जनवरी को ग्राहक सेवा केंद्र दिवस का आयोजन किया गया।
जिसके तहत ग्राहक सेवा केंद्र में आये खाताधारी को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी सेवा केंद्र के संचालक अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालक श्रीवास्तव ने बताया कि कोई खाताधारी जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है, वो मात्र 12 रुपया के वार्षिक प्रीमियम पर प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के अन्तर्गत दो लाख रुपया का सुरक्षा बीमा ले सकते है।
इसी प्रकार श्रीवास्तव ने प्रधान मंत्री (Prime minister) जीवन ज्योति बीमा के संबंध में बताया कि खाताधारी जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है, वो मात्र 330 रुपया के वार्षिक प्रीमियम पर प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत दो लाख रुपया का जीवन बीमा ले सकते है।
अटल पेंशन योजना के तहत जिस खाताधारी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है, वो अपने उम्र अनुसार एक निर्धारत राशि मासिक रूप से जमा कर अपनी आयु के 60 वर्ष पुरे होने पर निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
246 total views, 1 views today