फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की सुविधा इस बैंक के प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है। ऐसी दशा में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। यह निर्देश पीएनबी औरंगाबाद के नए मंडल प्रमुख विश्वजीत विश्वाल ने 16 मई को जारी किए हैं।
मंडल प्रमुख के अनुसार जमा, निकासी व् अन्य वित्तीय लेन-देन तथा बैंकिग कार्यों में ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए सभी शाखा प्रबंधकों को कहा गया है। इस सिलसिले में विश्वाल ने बताया कि पीएनबी औरंगाबाद का लीड बैंक है, इसलिए औरंगाबाद जिले के विकास में पीएनबी एक प्रमुख भागीदार भी है।
उन्होंने बैंक की लोन से संबंधित लाभकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने की अपील अपने ग्राहकों से की। उन्होंने कहा कि जो भी ऋणधारी हैं उनसे समय पर ऋण की किस्त की अदायगी के बारे में अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा है कि बैंक के ऋण की अदायगी करने में चुके ऋणधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऋण वसूली के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में ग्राहकों को पीएनबी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
जो ग्राहक पीएनबी की सेवा को छोड़कर अलग चले गए हैं उन्हें पुन: पीएनबी से जोड़ने का भी प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि पीएनबी का पूरा प्रयास सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुको तक पहुंचाने पर है।
228 total views, 1 views today