प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सामयिक परिवेश अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बीते 18 अप्रैल की संध्या तमिलनाडु इकाई में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी के इस कार्यक्रम में सामयिक परिवेश तमिलनाडु अध्याय की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रचनाओं से पटल को सुसज्जित किया। अपने मधुर कंठ से सभी ने पटल को आह्लादित किया। प्रस्तुत रचनाओं ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
यहां सरस्वती वंदना डॉ मीना कुमारी परिहार ने बड़े ही सरस स्वर में किया। संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन से पटल को प्रफुल्लित कर दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश अग्रवाल ने प्रभावी अंदाज में उद्बोधन दिया। उन्होंने सामयिक परिवेश पर लिखी अपनी रचना भी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर की कवियित्री सविता राज ने सुंदर अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कार्यक्रम के विराम होने तक अपनी ओजपूर्ण कविताओं से पटल पर सभी को एक सूत्र में पिरोये रखा।
इस अवसर पर काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में भगवती बिहानी, जय प्रकाश अग्रवाल (काठमांडू), किशन लाल कहार (बून्दी राजस्थान), राजकांता राज, अंजू भारती, ईश्वर चंद्र जयसवाल, डॉ बांका बहादुर अरोड़ा (पंजाब), नीलम अग्रवाल, आदि।
डॉ सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर बिहार), अनंत राम चौबे अनंत, डॉ राम शरण सेठ (छटहाॅं मिर्जापुर उत्तर प्रदेश), शिशिर देसाई सनावद, डॉ मीना कुमारी परिहार, अन्नपूर्णा मालविया सुभाषिनी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का विराम डॉ सुमन मेहरोत्रा के आभार ज्ञापन से किया गया।
176 total views, 1 views today