एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सामयिक परिवेश पंजाब इकाई द्वारा 23 जुलाई को सावन विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। संचालन एवं संयोजन मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने की। काव्य गोष्ठी में सभी की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही।
ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आरंभ डॉ प्रतिभा रानी की सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना के साथ किया गया। संस्थाध्यक्ष उदबोधन में ममता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्षता जय प्रकाश अग्रवाल ने किया।
उन्होंने सामयिक परिवेश को सर्वश्रेष्ठ संस्था बताया। मुख्य अतिथि डॉ सुमन मेहरोत्रा ने भी शानदार उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ राम शरण सेठ एवं डॉ मीना कुमारी परिहार ने भी काव्य पाठ प्रस्तुत की।
इस अवसर पर ऑनलाइन काव्य पाठ करने वालों में अनंत राम चौबे, डॉ सुमन मेहरोत्रा, डॉ मीना कुमारी, डॉ राम शरण सेठ, जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ प्रतिभा रानी, पुष्पा पालीवाल, पुष्पा बुकलसरिया, रामकुमार पटेल, किशनलाल कहार, रामबाबू शर्मा राजस्थानी, पवन तनय अग्रहरी अद्वितीय, माधवी लता, डॉ सोनी, सुधा पांडेय आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी गजल प्रस्तुत की। कार्यक्रम का विराम अनंतराम चौबे अनंत, के आभार ज्ञापन से किया गया।
125 total views, 1 views today