प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अंगवाली में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष अजीत रविदास ने अपनी टीम के साथ मिलकर झंडोत्तोलन किया। इसके उपरांत मुहल्ले की पांच बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर अंगवाली के दीपक, क्रिश, सागर, विकाश आदि ने संथाली भाषा में गान व नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं बुलबुल, खुशी, लाजमी, लाडली ने देशभक्ति गान प्रस्तुत किए। अंग्रेजी में राष्ट्र के संदेश देने में साहिस्ता खुर्शीद एवं शिवांश जयसवाल एवं हिंदी में प्रणीत सोनी, मनीष पाल ने भाषण दिया।
इसी तरह मॉडर्न पब्लिक स्कूल अंगवाली में छात्रा कोमल, बरखा, चंचला, खुशी, रुपा, आंचल, प्रिया, प्रियंका, लक्ष्मी तथा छात्र आयुष, प्रीत, रूपेश आदि ने एकल एवं सामूहिक नृत्य देशभक्ति गीत के साथ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
116 total views, 1 views today