वैशाली की गोद में रौशन है महुआ का नाम
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला के हद में महुआ स्थित गांधी मैदान प्रांगण में महुआ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महुआ महोत्सव के दूसरे दिन 25 मार्च को लोक कलाकार रमण आजाद की प्रस्तुति वैशाली की गोद में रौशन है महुआ का नाम गायन ने काफी वाहवाही बटोरी।
कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन महुआ के कई विधालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। स्थानीय लोक कलाकार रमन आजाद ने वैशाली की गोद में रौशन है महुआ का नाम की अपनी प्रस्तुति के माध्यम से महुआ अनुमंडल क्ष्रेत्र की खासियत एवं खूबियों को दर्शकों के समक्ष परोसा।
गायक बलराम यादव ने दहेज प्रथा, मानव शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने झिझिया नृत्य प्रस्तुत कर रहिवासियों का मन बरबस मोह लिया। जबकि जगन्नाथ प्रसाद सिंह की बज्जिका लोकगीत, रिचा चौबे की शास्त्रीय गायन भी काफी प्रभावी रही।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय राजापाकर की नशा मुक्ति पर प्रस्तुति ने जागृति पैदा की। सकार कला ग्रुप की बिहार गाथा की प्रस्तुति लाजवाब रहा।
महुआ विधायक डॉ मुकेश रोशन, जिला मुखिया संघ के सचिव संजीत कुमार, महुआ एसडीओ संदीप कुमार, डीसीएलआर मोहम्मद खुर्शीद अकरम, अपर अनुमंडल पदाधिकारी बंदना कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम खन्ना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूनम केसरी, सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सहित अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
इससे पूर्व बीते 24 मार्च को दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। इस मौके पर दूरदर्शन कलाकार रंजना सरकार, प्रिया वानी, राजा और रंजो सहित राज्य के कोने-कोने से आए कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से जन मन का दिल जीत लिया।
इस मौके पर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीष, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, को- ऑपरेटिव अध्यक्ष विशुनदेव राय, एसडीओ संदीप कुमार, एसडीपीओ पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे।
120 total views, 1 views today