एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की सांस्कृतिक संस्था लोक पंच के स्थापना दिवस पर 27 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए लोक पंच सचिव मनीष महिवाल ने बताया कि राजधानी पटना के सालिमपुर अहरा रोड नंबर एक स्थित पूर्णिमा अपार्टमेंट लोक पंच कार्यालय में संध्या 5:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, उर्मिला, अरविंद कुमार और राम प्रवेश ने विघ्न विनाशक गणपति नाथ, शिव कैलाश के वासी, बाबा हरिहरनाथ, सिया चलली अवधिया तथा सोहर गीत प्रस्तुत की।
महीवाल ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित कलाकारों में कृष्ण देव, अजीत कुमार, रोहित कुमार, हर्ष आनंद, रजनीश पांडेय आदि कलाकार उपस्थित रहे, जबकि अतिथियों के रूप में ऋषि पांडेय, कुमारी आरती एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया और गीतों की सराहना की। अंत में केक काटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके बाद प्रेमचंद रंगशाला में भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
42 total views, 1 views today