राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीआईएसएफ संरक्षिका कार्यक्रम के तहत बोकारो थर्मल स्थित सीआईएसएफ कैंप में बीते 13 जनवरी की रात्रि संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीआईएसएफ बोकारो थर्मल के उप समादेष्टा बी.सेठी की धर्मपत्नी मौसमी सेठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व सीआईएसएफ संरक्षिका के अध्यक्ष पूजा कुमारी ने मुख्य अतिथि मौसमी सेठी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके पश्चात सेठी ने सीआईएसएफ जवानों के परिवार के सदस्यों द्वारा बनाए गए रंगोली, चित्रकला एवं म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम को देखा।
इस अवसर पर यहाँ सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग के द्वारा जवानों के परिवार के सदस्यों के बीच अग्नि प्रदर्शन कर गंभीर हालत में बचाव के माध्यमों को भी बताया गया। संरक्षिका के तहत रात्रि में नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मौसमी सेठी एवं अध्यक्ष पूजा कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के चित्रकला में प्रथम अभिमन्यु सेठी, द्वितीय केदारनाथ, तृतीय होनी कुमारी, रंगोली में प्रथम इतिश्री राणा, द्वितीय विद्या, तृतीय सोनाली शामल, म्यूजिक चेयर में प्रथम खुशबू, द्वितीय वैष्णवी, तृतीय गायत्री साहू, नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय अनुष्का, तृतीय सानवी तथा चौथे स्थान पर अनन्या रहीं। जिसे पुरस्कृत किया गया। वहीं विशेष पुरस्कार नीरू, गोपिका, सीता को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, सहायिका प्रीति, इंदु, सरजू, सुनीता, चंचल, बीणा, नीलम, मीनाक्षी, राधिका, नूतन, नीरू, रेशमा, रीमा, अंशिका, गीता, कुमकुम सहित सभी संरक्षिका महिला मेंबर उपस्थित थी।
216 total views, 1 views today