ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
झंडोत्तोलन के बाद व्यवहार न्यायालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कस्तूरबा विद्यालय तेनुघाट, पिट्स मॉडर्न स्कूल आईएल और अन्य विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत और अन्य प्रोग्राम को देखकर दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों के द्वारा नृत्य और संगीत का कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। ऐसा लग रहा है कि बच्चे ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि अपने हुनर का भी काफी ख्याल रखते हैं। आगे चलकर यही बच्चे देश का नाम रौशन करेंगे। एसीजेएम विशाल गौरव ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
इस मौके पर सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता सोनी, रूपम स्मृति टोपनो, अंकित कुमार, व्यवहार न्यायालय के रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल, सुजय सिंह, उदय सिंह, रितेश सिंह, मनोज सिंह, रामजी मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन, स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश दीपक कुमार साहू ने किया।
209 total views, 1 views today