रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनहर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के सचिव नंद कुमार नायक ने कहा कि गुरु का सम्मान में कभी ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। गुरु के द्वारा ही आज हम इस मुकाम पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि गुरु हमेशा पूजनीय है और रहेंगे। जीवन को अंधकार से उजाले में लाने का काम गुरु का रहा है।
स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। मौके पर शिक्षक अशोक राम नायक, गिरिजा देवी एवं शेखर कुमार नायक, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष और सभी कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।
134 total views, 2 views today