अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केबी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व् गोष्ठी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर 21 फरवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार बांगला विभाग, हिंदी विभाग एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में कॉलेज के जंतु शास्त्र सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां दीप प्रज्ज्वलित प्राचार्य तथा माननीयों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हमें याद दिलाता है कि भाषा केवल संचार का माध्यम ही नहीं बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी मातृभाषा पर गर्व कर सकें और भाषाई विविधता को बनाए रख सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस दुनिया भर में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं के महत्व को उजागर करता है। हिंदी विभाग की डॉ मधुरा केरकेट्टा ने कहा कि यह दिवस भाषा संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। बांग्ला विभाग के डॉ सुशांत बैरा ने कहा कि यह दिवस मातृभाषाओं का सम्मान करने और भाषाई विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वव्यापी उत्सव है।

डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि किसी भाषा के नष्ट होने से संचार और विरासत प्रभावित हो सकती है, क्योंकि भाषाओं में सांस्कृतिक पहचान, रीति रिवाज और ज्ञान निहित होता है। डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस दुनिया भर के रहिवासियों के बीच बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इससे आपसी पहचान तथा एकता का बोध होता है।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। प्राचार्य ने मैथिली में, प्रो इंचार्ज ने खोरठा में, डॉ रॉय महतो ने कुरमाली में, बांग्ला, पंच परगनिया, डॉ केरकेट्टा खड़िया में, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की कुरुख में, डॉ अरुण रंजन भोजपुरी में, डॉ राजेन्द्र प्रसाद खोरठा में, डॉ बैरा बांग्ला में, बड़ा बाबू रविंद कुमार दास खोरठा में, अजय हांसदा संथाली में, छात्रा आशा कुमारी नागपुरी आदि भाषाओं में अपने वक्तव्य, गीत तथा रचनाएं प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा निबंध, पोस्टर, कविता, गीत, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किए गए। गीत प्रस्तुति में आशा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मोहिनी कुमारी एवं टीम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में रिशा कुमारी, नीतू कुमारी और पूजा कुमारी, विकास रविदास एवं सानिया नसीम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में मो. फिरदौस, मुस्कान कुमारी, उर्मिला कुमारी रहे। कविता प्रतियोगिता में मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी एवं सुमन कुमारी, रेखा कुमारी रहे। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पानेवाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ में विभिन्न भाषाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

मंच संचालन का डॉ अरुण रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अमीत कुमार रवि ने किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा डा साजन भारती, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ शशि कुमार, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, प्रो. पी पी कुशवाहा, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, प्रो. सुनीता कुमारी, आबिद जहां, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, रवि कुमार यादविन्दु, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव सहित सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित थे।

 51 total views,  51 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *