प्रहरी संवाददाता/जयपुर। लेडीज़ सर्किल जयपुर चैप्टर के दूसरे दिन की शुरुवात एनुअल जनरल मीटिंग के साथ हुई। मीटिंग में एक साल का डेवलपमेंट ब्यौरा तय किया गया साथ ही शिक्षा के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रण लिया गया, मानव उत्थान और हेल्थ पर चर्चा हुई।
शाम में कल्चरल नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें डेलीगेट्स को पारंपरिक इंडियन ट्रेडिशंस, इंडियन लाइफस्टाइल और भारतीय व्यंजन जिसमें की चाट खास रहेगी उसका भी आनंद उठा सकेंगे कल्चरल नाइट में कटपुतली शो, कालबेलिया नृत्य, चूड़ी बनाना, पॉटरी बनाना जैसे पारंपरिक गतिविधियां हुई।
कांफ्रेंस में वाइस प्रेसिडेंट स्वाति जोहर, ट्रेजरर अनिका मित्तल, सर्किल चेयरपर्सन सारिका सर्राफ मौजूद रहे। ऑर्गनाइजिंग कमिटी में स्वेता गोलछा, वंदिता विजयवर्गीय, अनिका मित्तल, स्वाति जोहर, ऋतु माहेश्वरी, पूजा बंसल, अदिति जिंदल, नेहा जैन, सारिका गुप्ता, ट्विंकल पोरवाल, सारिका सर्राफ और आकांक्षा गर्ग हैं।
लेडीज़ सर्किल इंडिया (Ladies Circle India), जयपुर चैप्टर: जयपुर हेरिटेज लेडीज़ सर्किल द्वारा वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 26 अगस्त तक चलेगी। कार्यक्रम की सचिव वंदिता विजयवर्गीय और आयोजन समिति सदस्य पूजा बंसल ने आज बताया कि इसमें यूरोप, स्वीडन, मोरोक्को, यूएसए जैसे 30 देशों की 330 महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है और ये भारत के लिए गर्व की बात है।
सर्किल कन्वेनर, स्वेता गोलछा ने बताया कि यहां आने वाले मेहमानों को पहले आगरा – दिल्ली में भारत की सभ्यता संस्कृति से रूबरू कराया गया तथा जयपुर में भी उन्हें राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराया गया। लेडीज़ सर्किल इंडिया चेरिटेबल एक ऐसा संगठन है जिसका मोटो “शिक्षा द्वारा आज़ादी”, इसमें सभी महिलाएं है और सब मिल कर बच्चों की शिक्षा और उसमे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन देने का काम करती है। अब तक ये संस्था आठ हजार क्लासरूम बना चुकी है और नौ मिलियन वंचित बच्चों को सहारा दे चुकी है।
102 total views, 1 views today