स्वतंत्रता दिवस पर बोकारो क्लब में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक, देश भक्तिमय हुआ माहौल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला प्रशासन द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बोकारो क्लब में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजना अस्थाना, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सदात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीपीएलआर मेनका एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया। सेक्टर वन स्थित सेंट जेवियर विद्यालय के बच्चों ने भारत भारत हम सबकी शान है तू, सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस के बच्चों ने जननी जन्मभूमि स्वर्गादपी गरीयसी, सेक्टर पांच स्थित चिन्मया विद्यालय के बच्चों ने धन्य धान्य हमर छोटा नागपुर, सेक्टर चार स्थित जीजीपीएस के बच्चों ने हर घर तिरंगा,आदि।

सेक्टर चार स्थित एमजीएम विद्यालय के बच्चों द्वारा शत-शत नमन है मेरी मिट्टी मेरा देश, डीपीएस बोकारो के बच्चों द्वारा सुजलाम सुफलाम मलय ज शीतलाम, डीएवी सेक्टर चार के बच्चों द्वारा मेरी माटी मेरा देश, सेक्टर-12 स्थित पेंटाकोस्टल असेंबली स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति नृत्य, सेक्टर पांच स्थित अय्यप्पा विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम भारत माता की जय थीम पर अनोखे अंदाज में संगीतमय फैशन शो प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया।

वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास की बच्चियों ने तेरी ममता पर हम मर मिटेंगे लघु नाटक का मंचन किया। एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को खूब भाया। सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल विद्यालयों के समन्वयक शिक्षकों को मेडल/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सबों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गान जन गण मन गाकर किया। मौके पर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी/कर्मी, आम अमन पसंद जनता, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र – छात्राएं आदि उपस्थित थे।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *